दिल्ली: केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उसके पुत्र व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा है. जांच एजेंसी के द्वारा होने वाली पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है. मीडिया में चली खबरों के मुताबिक तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया गया है.
दरअसल जांच एजेंसी ईडी जमीन के बदले नौकरी देने के फर्जीवाड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करना चाहती है. हालांकि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार के कई सदस्यों से पहले भी जांच एजेंसी के द्वारा पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों कुछ ऐसे आरोपियों का बयान दर्ज हुआ है जो लालू परिवार के बेहद करीबी हैं और उसके द्वारा दर्ज बयान के आधार पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से ईडी की टीम विस्तार से पूछताछ करना चाहती है.