शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर युवक से ठगे आठ लाख रुपये

फरीदाबाद: शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से आठ लाख रुपये हड़प लिए। बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डबुआ कालोनी के रहने वाले नितेश चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक वर्कशाप में फील्ड की जाब करता है। उसके पास अजय नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना परिचय शेयर मार्केट ट्रेडिग सलाहकार के रूप में दिया। उसने नितेश चौहान को शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सलाह दी। अपरिचित होने के कारण उन्होंने इससे मना कर दिया। इसके बाद भी वह बार बार शेयर मार्केट के माध्यम से अच्छा लाभ कमाने का लालच देता रहा।

इसके चलते नितेश उसकी बातों में आ गए। इसके बाद उसने मोबाइल पर राजू भाई नाम के व्यक्ति से बात कराई। उसने भी शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही। उसने कहा कि वह खुद 50-50 लाख तक की ट्रेडिग करता है। अगर इसे बेहतर तरीके से किया जाए तो अच्छा मुनाफा मिलेगा। इसके बाद उन्होंने किसी अर्जुन सिंह व आदित्य नाम के व्यक्तियों से नितेश चौहान की बात कराई। उन्होंने डीमेट अकाउंट के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही। इसके चलते उन्होंने उससे आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद शेयर मार्केट में निवेश की बात कहकर एक बैंक खाते में 10 हजार रुपये जमा कराने को कहा।

इसके बाद साइबर ठग बार-बार उनसे खाते में पैसे जमा कराता रहा। जब उसके पास रुपये नहीं रहे तो उसने तीन बैंकों से लोन लेकर उनके खाते में जमा कराए। अब तक वह आठ लाख रुपये जमा करा चुके हैं। इसके बाद ठगों ने फोन बंद कर लिए। जिसकी शिकायत करीब तीन महीने पहले पुलिस से की गई। पुलिस ने जांच के बाद अब मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

Leave a Comment