दिल्ली में ओर सस्ती हुई बिजली, केजरीवाल सरकार ने घरेलू कनेक्शन पर फिक्स्ड चार्ज घटाया

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिजली बिल पर फिक्स चार्ज में भारी कमी करके दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने 15 किलोवाट तक खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में प्रति किलोवाट 75 रुपये से लेकर 105 रुपये की कमी की है। इसके अलावा मनोवैज्ञानिकों और फिजियोथेरपिस्टों को भी घरेलू श्रेणी का लाभ दिया है। 

फिक्स चार्ज: पहले और अब 
पहले 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर हर महीने प्रतिकिलोवाट 125 रुपये फिक्स चार्ज देना पड़ता था। इसे घटाकर महज 20 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है। इस तरह 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन पर फिक्स चार्ज में 105 रुपये प्रति किलोवाट की कमी की गई है। 

2 किलोवाट से 5 किलोवाट वाले कनेक्शन पर हर महीने 140 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज लगता था। अब यह मात्र 50 रुपये लगेगा। इसी तरह 5 किलोवाट से 15 किलोवाट लोड वाले घरेलू कनेक्शन पर पहले हर महीने 175 रुपये प्रति किलोवाट का फिक्स चार्ज लगता था। अब यह सिर्फ 100 रुपये प्रति किलोवाट होगा। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो दिल्ली! लगातार 5वें साल बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं। इसके विपरीत, लगातार पांचवें वर्ष दरें घटाई गईं। अब दिल्ली में बिजली दर देशभर में सबसे कम है और दिल्ली भारत की इकलौती जगह है जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।’

Related posts

Leave a Comment