फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी हैडकवार्टर के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेन्ट्रल जोन प्रभीर इंदु बाला व ईआरवी सेन्ट्रल जोन इंचार्ज कुलजीत सिंह की टीम महिला डीएसआरएएफ पीसीआर-1 की टीम ने लावारिस अवस्था में मिले नाबालिक बच्चे को परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ईआरवी टीम को दिन में करीब 11 बजे एक लडकी उम्र करीब 4 साल के लावारिस अवस्था में रोने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम ईआरोपी पीसीआर-1 टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में लिया और बच्चे से नाम पता पूछने की कोशिश की लेकिन बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ था, बच्चे को पास के गांव दौलताबाद में ले जाकर आस-पास के लोगो से लगातार पूछताछ की तो एक बच्चे ने बताया कि यह बच्चा उसके पडोस में ही रहता है। जिसके बाद बच्चे के परिजनों का पता चला। बच्चे को परिजनों के हवाले करते हुए समझाया कि बच्चा आगर गलत हाथों में चला गया तो बच्चे की जिंदगी बर्बाद हो सकती है। उन्हे अपने बच्चे पर ध्यान रखना चाहिए। ताकि किसी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। बच्चे के परिजनों के द्वारा पुलिस टीम ने तह दिल से धन्यवाद किया।