Fire In Kolkata: कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में भीषण आग लग गई. यह आग वहां एक गोदाम में लगी. आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच चुकी है. बचाव कर्मी आग पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं तब जाकर करीब एक घंटे बाद इस पर काबू पाया जा सका है. घटना के बाद मौके से लोगों को हटा लिया गया. आग लगने के कारण आसमान में धुएं का गुब्बार भर गया है. आग की घटना तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास लगी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक गोदाम से दूसरे गोदाम तक फैल गई. बता दें कि उल्टाडांगा भीड़भाड़ वाला इलाका है ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी.
दहशत में इलाके के लोग
आग की रफ्तार इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम जलकर खाक हो गई. कड़ी मेहनत के बाद करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण आसपास के कई अन्य गोदाम भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं. हालांकि, राहत की बता यह है कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. बता दें कि जैसे ही आग लगने की खबर प्रशासन की मिली तुरंत दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए.
स्थानीय लोगों ने की मदद
सिटी कोऑर्डिनेटर अनिंद्य बाबू ने बताया, ”अभी यह समझ में नहीं आ रहा है कि आग कहां से लगी. हालांकि, स्थानीय लोगों के सहयोग के कारण जल्द आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश की. स्थानीय लोगों के कारण ही आग ज्यादा नहीं फैली.”