फर्जी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, डॉक्टर के जरिए करते थे फ्रॉड

मुंबई: फर्जी कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ( Covid vaccination certificate) बनाने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कुर्ला पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, ये लोग सिर्फ उन्हीं लोगों को निशाना बनाते थे, जिन्होंने वैक्सीन की सिर्फ पहली डो़ज ली हो. गिरोह के सदस्य सिर्फ एक डोज लिए लोगों की लिस्ट से उनके कोराना वैक्सीनेशन नंबर पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाया करते थे. सर्टिफिकेट बना लेने के बाद ये लोग दूसरों को बेच देते थे.

पकड़े गए आरोपियों का नाम जुबेर इश्तियाख शेख और अल्फेज नजमी खान है. कुर्ला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 471, 188, 269, 270 और 2,3,4 पेंडेमिक एक्ट के तहत इनको गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपी मुंबई में रहते हैं. इसमें एक डॉक्टर की संलिप्तता भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने जिले प्रताप गढ़ के एक डॉक्टर के जरिये ये फर्जीवाड़ा कर रहे थे. मीडिया में चली जानकारी के अनुसार इन्होंने अपने ही परिवार के 3 लोगों का फर्जी सर्टिफिकेट बनाया था.

Related posts

Leave a Comment