सोना हो गया सस्ता, घट गई हैं कीमतें, जान लें 10 ग्राम गोल्ड के ताजा भाव

सोने की कीमत में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। गुरुवार दोपहर एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.20 फीसदी या 152 रुपये की गिरावट के साथ 76,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, हाजिर बाजार में भी बुधवार को सोना गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 78,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, 99. 5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की वैश्विक कीमतें
घरेलू बाजार के साथ ही सोने की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.28 फीसदी या 7.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2,668.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.15 फीसदी या 4 डॉलर की गिरावट के साथ 2645.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी गुरुवार दोपहर गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.21 फीसदी या 200 रुपये की गिरावट के साथ 93,093 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वैश्विक स्तर की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी 0.28 फीसदी या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 31.83 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी हाजिर 0.05 फीसदी या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 31.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी

Related posts

Leave a Comment