दिल्ली. जहां एक ओर शादियों का सीजन शुरू हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सोने के दाम में रोज गिरावट हो रही है. इस समय ग्राहकों के पास सोना खरीदने का अच्छा मौका है. क्योंकि 10 ग्राम गोल्ड के रेट गिरकर 44,400 रुपये के करीब आ गये हैं. भारतीय बाजार में आज लगातार आठवा दिन है जब सोने के दाम (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 0.6% फिसलकर 65,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतें घटकर कई महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 44,589 पर बंद हुई थी.
अब तक 12000 रुपये हुआ सस्ता :
सोना पिछले 10 महीने के निचले स्तर पर जा चुका है, तब से अब तक इसके दाम में करीब 12000 रुपए की कमी आई है. बता दें कि अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
10 ग्राम सोने का आज का भाव :
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड के भाव 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जो 10 महीनों का सबसे निचला स्तर है. कल सअब सोने की कीमत 368 रुपये की कमी हुई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में भी सोने के दाम 9 महीने के निचले स्तर पर हैं. हाजिर सोना 0.2% घटकर 1,693.79 डॉलर प्रति औंस रहा
1 किलो चांदी का ताजा भाव :
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 65,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी 0.2% बढ़कर 25.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय :
घरेलू बाजार में सोने की जोरदार मांग बनी हुई है. शादियों का सीजन चल रहा है और कीमतें काफी नीचे आ गई हैं. ऐसे में मांग का दबाव और बढ़ेगा. इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्टटर्म की बात है. सोना जल्द बाउंस बैक करेगा. इसलिए यह सोने के ज्वैलरी खरीदने का सबसे सुनहरा माैका है. एक्सपर्ट का कहना है कि सोना 43,880 रुपये तक आ सकता है.