Gold Price Today : बढ़ गए सोने के दाम, 47,000 में खरीदिए 24 कैरेट गोल्ड, चांदी भी 61,600 के ऊपर

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Updates : सोने के दामों में बुधवार यानी 13 अक्टूबर को अतंरराष्ट्रीय बाजार में तेजी दिखाई दे रही है. मंगलवार को भी घरेलू हाजिर बाजार में सोना उछला था. आज वायदा बाजार में हालांकि, सोने में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. सोना आज सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 0.03 % की मामूली गिरावट लेकर 47,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इसमें 9.44 के आसपास उछाल दर्ज हुई थी और यह 47,214 के स्तर पर था, लेकिन कीमतें फिर नीचे आ गई थीं. सिल्वर फ्यूचर आज उछाल देख रहा है. MCX पर सिल्वर 0.33 % की उछाल के साथ 61,791 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 09.51 पर MCX पर गोल्ड में 0.11 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1762.51 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 22.68 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.

बता दें कि मंगलवार की शाम तक राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 129 रुपये की तेजी के साथ 46,286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,369 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. वहीं, हाजिर मांग के बीच स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 179 रुपये बढ़कर 47,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,335
995- 47,145
916- 43,359
750- 35,501
585- 27,691
सिल्वर 999- 61,६३८

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,703, 8 ग्राम पर 37,624, 10 ग्राम पर 47,030 और 100 ग्राम पर 4,70,300 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरेट सोना 46,030 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,300 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,510 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,030 और 24 कैरेट सोना 47,030 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,500 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,200 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,300 और 24 कैरेट 48,320 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 61,800 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 61,800 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 65,800 रुपए प्रति किलो है.

Related posts

Leave a Comment