गूगल का बड़ा एक्शन! लाखों मोबाइल Apps की होगी छुट्टी, 31 अगस्त की डेडलाइन तय

गूगल एक नए प्लान पर काम कर रहा है, जिसके तहत गूगल बड़े पैमाने पर एंड्रॉइड ऐप्स की छुट्टी करने जा रहा है। दरअसल गूगल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल प्ले ऐप को ज्यादा सिक्योर बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जिसके तहत गूगल हजारों की संख्या में उन ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर सकता है, जो लो क्वॉलिटी और नॉन फंक्शन हैं। बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जो मौजूदा वक्त में काम नहीं कर रहे हैं। साथ ही कुछ ऐप बेहद खराब क्वॉलिटी में आते हैं, जिससे यूजर्स एक्सपीरिएंस खराब होता है।

गूगल ने तय की 31 अगस्त की डेडलाइन
गूगल की ओर से ऐसे ऐप्स को हटाने के लिए 31 अगस्त 2024 की डेडलाइन तय की है। दरअसल कंपी ने स्पैम और मिनिमम फंक्शनैलिटी पॉलिटी को अपडेट किया है, जिससे ऐप की क्वॉलिटी और उसके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाया जा सके। गूगल की नई पॉलिसी में थोड़े कंटेंट और सही से डिजाइन न किए गए ऐप को हटाया जाएगा। इसमें टेक्स ओनली ऐप्स, सिंगल वॉलपेपर ऐप्स शामिल हैं। इन ऐप्स के खिलाफ शिकायत मिल चुकी है कि ये सही से इंस्टॉल नहीं होते हैं। साथ ही इंस्टॉल करने के साथ क्रैश हो जाते हैं।

Related posts

Leave a Comment