हरियाणा राज्यसभा चुनावः किरण चौधरी ने विधायकी से दिया इस्तीफा, क्या राज्य सभा जाने की है तैयारी?

चंडीगढ़. हरियाणा में इकलौती राज्यसभा सीट (Haryana Rajya Sabha Chunav 2024) के लिए 21 अगस्त को नामांकन का आखिरी दिन है. उससे पहले ही प्रदेश की सियासत में हलचल हुई है. हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई विधायक किरण चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को उन्हें विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को चंडीगढ़ में अपना इस्तीफा सौंपा और स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब क्लीयर हो गया है कि वह भाजपा की तरफ से राज्यसभा के लिए प्रत्याशी होगी. बड़ी बात है कि उनका निर्विरोध चुनाव भी करीब करीब तय है.

जानकारी के अनुसार, कभी कांग्रेस की दिग्गत नेता रही किरण चौधरी भिवानी के तोशाम विधायक थी. वह हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा में शामिल हो गई थी. उनकी बेटी को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था और इसके बाद उन्होंने बगावत करते हुए कांग्रेस को टाटा-बाय-बाय कर दिया था.

Related posts

Leave a Comment