हल्की सिहरन, धीमी हवाएं…बीते कुछ दिनों से दिल्ली में सुबह की शुरुआत ऐसी ही हो रही है. लेकिन 10 बजते ही सूरज अपने तेवर दिखाने शुरू कर देता है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी में और इजाफा देखने को मिल सकता है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक रोज तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. एक अप्रैल को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके एक दिन बाद यानि दो अप्रैल को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में 37 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा
दिल्ली में तीन अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है.चार अप्रैल को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 6 अप्रैल तक अधिकतम तापमान इसी के इर्द-गिर्द रहने का अनुमान है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मार्च से 03 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम वर्षा की संभावना है. इस दौरान 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 1 और 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. 2 और 3 अप्रैल को कर्नाटक के तटीय इलाकों में बारिश का अनुमान है.
तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट
02 और 3 अप्रैल को केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी वर्षा की संभावना है. 31 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में आंधी के साथ हल्की या मध्यम वर्षा की संभावना है. 31 मार्च को त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है. 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान बिहार में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. 31 मार्च को गुजरात में कच्छ के कुछ स्थानों में लू चलने की संभावना है.
ओडिशा में लू का अलर्ट
ओडिशा के कई जिलों में लू का प्रकोप जारी है. रविवार को राज्य में आठ शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. बौध शहर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, झारसुगुड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस, संबलपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. हीराकुड, बोलांगीर और टिटलागढ़ में भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज के आसपास रहा. सुंदरगढ़ और भवानीपटना में पारा 40.3 डिग्री व 40.8 डिग्री सेल्सियस के आसापस दर्ज किया गया.