दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल हुआ है. दिल्ली से लेकर यूपी-राजस्थान तक आंधी-बारिश से मौसम सुहावना हुआ है. वहीं मानसून भी केरल से होते हुए गुजरात और महाराष्ट्र में एंट्री कर चुका है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए वेदर फॉरकास्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में गर्मी और लू का सितम जारी रहेगा. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के प्रभाव से दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. दिल्ली-एनसीआर में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ गरज और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. वहीं हीट इंडेक्स 50 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
यूपी में उमस भरी गर्मी
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है. वहीं पूर्वी यूपी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 41-44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. राजधानी लखनऊ में पारा 42 डिग्री तक पहुंच सकता है, और हवा में नमी का स्तर 50-70 प्रतिशत रहेगा.
राजस्थान में लू का अलर्ट
वहीं पश्चिमी राजस्थान में भयंकर लू की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंतने की संभावना है. तापमान बढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कई इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में भी गरज, बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं चलने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 30-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20-22 डिग्री सेल्सियस रहे सकता है. वहीं देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश
महाराष्ट्र के कई जिलों में विशेष रूप से कोंकण और गोवा क्षेत्र में, भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25-27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.