दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भले चुनाव आयोग ने कोई ऐलान न किया हो, लेकिन दिल्ली में चुनावी माहौल दिखने लगा है. पीएम मोदी ने 2 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आप सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आप सरकार को आपदा सरकार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने आपदा वालों का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल दिया है. आइये जानते पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर 10 बड़े हमले क्या हैं.
- पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली ने पिछले 10 साल में जो राज्य सरकार देखी है वो किसी ‘आपदा’ से कम नहीं है. दिल्ली में एक ही दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है कि ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे’.
- पीएम मोदी ने कहा कि ये आप नहीं ये आपदा है, क्योंकि इनकी वजह से दिल्ली वालों को पूरे साल भर आपदा सामना करना पड़ता है. इस आपदा के कारण आज हर कोई परेशान है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यानी कि आपदा सरकार के पास दिल्ली के विकास का कोई विजन ही नही है. यही कारण है कि ये किसी भी हालत में दिल्ली का विकास नहीं कर सकते हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि ये दावा करते हैं कि दिल्ली का काम ये कर रहे हैं. असल में दिल्ली का पूरा काम जितना अब तक हुआ है, वो सब केंद्र सरकार कर रही है, ये केवल भ्रष्टाचार करने में लगे हैं.पीएम ने कहा कि आपदा वालों ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को तबाह कर दिया है. जब से मैने आपदा का कच्चा चिट्ठा खोला है तबसे आपदा वाले तिलमिला गए हैं.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई पार्टी के कई विधायकों पर करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले हैं. इन पर स्कूल घोटाला, गरीबों के इलाज के नाम पर घोटाले की लंबी फेहरिस्त है.
- पीएम ने कहा कि आपदा वाले ये झूठे लोग हैं, इन्हें झूठ बोलना ही आता है. आरोप लगाते हैं केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही है, असल में ये खुद कुछ करते ही नहीं हैं.
- पीएम ने कहा कि जब दिल्ली के लोग कोरोना से मर रहे थे. तब इन लोगों का फोकस अपना शीशमहल बनाने में था. आज ही एक बड़े अख़बार ने शीशमहल पर खर्चे का ऑडिट रिपोर्ट छापा है.शीहमहल पर कैसे और कितने पैसे खर्च हुए इसका ब्यौरा छापा है.
- आपदा वाले आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू नहीं होने देंगे. ये दिल्ली के हर परिवार का हजारों बुजुर्गों का नुकसान ही नहीं उनका अपमान भी है. उन्होंने कहा कि नीयत निर्णय नीति एवं निष्ठा का बहुत महत्व होता है,लेकिन आपदा वालों के नीति एवं निष्ठा पर ही सवाल है.
- आपदा वाले दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरेाप लगाते हैं, बल्कि खुद शराब घोटाले में जेेल की सजा काट कर आए हैं. असल में ये खुुद बड़े भ्रष्टाचारी हैं.