नई दिल्ली : अनिल कुंबले की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट समिति अपनी अगली बैठक में ऐतिहासिक विश्व कप फाइनल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिसमें बाउंड्री गिनने का विवादास्पद नियम भी शामिल है। आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस ने यह जानकारी दी। लॉर्ड्स पर 14 जुलाई को हुए विश्व कप फाइनल में न्यू जीलैंड ने कम बाउंड्री लगाने के कारण विश्व खिताब मेजबान इंग्लैंड को गंवा दिया था, जिसके बाद कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने मेहमान टीम से सहानुभूति जताई थी।
इंग्लैंड को 22 चौके और दो छक्के जड़ने के कारण विजेता घोषित किया गया था, जबकि न्यू जीलैंड की टीम 17 बाउंड्री ही लगा पाई थी। नियमित ओवरों के बाद सुपर ओवर भी टाइ रहने के कारण विजेता का फैसला करने के लिए इस नियम का सहारा लिया गया था। एलार्डिस ने कहा, ‘आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2009 से मैच टाइ होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जा रहा है। सुपर ओवर भी टाइ होने के बाद मैच का नतीजा उसी मैच में हुई किसी चीज के आधार पर निकालना था। इसलिए यह हमेशा उस मैच में लगी बाउंड्री की संख्या से जुड़ा था।’