और उत्तर चाहिए तो वो भी दूंगा…विज ने दिल्ली भेजा प्रदेश अध्यक्ष के नोटिस का जवाब

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने इसे पार्टी हाईकमान को भेजा है. हालांकि अनिल विज ने अभी अपने जवाब की चिट्ठी को सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे और भी कोई जवाब मांगा जाएगा तो उसका भी जवाब दाखिल करेंगे लेकिन अभी उन्होंने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा है उसे सार्वजनिक नहीं कर सकते. अनिल विज को कारण बताओ नोटिस प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के द्वारा जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने अपना जवाब हाईकमान को भेजा है. अनिल विज ने कहा, मैं तीन दिन से बेंगलुरु गया हुआ था. मैंने जवाब में लिखा कि तीन दिन का समय दिया गया था. समय से पहले मैंने जवाब भेज दिया है. उन्होंने कहा मैंने उसमें ये भी लिखा कि अगर आपको किसी और बात का भी जवाब चाहिए, भेज दें मैं आपको उसका भी जवाब भेज दूंगा.

क्यों मिला था नोटिस?
इससे पहले बडौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को विज को नोटिस जारी किया गया था और पार्टी ने मंत्री से तीन दिन के भीतर लिखित जवाब मांगा. इसके बाद अनिल विज ने कहा था कि वह पिछले तीन दिन से बेंगलुरु में थे और घर पहुंचने के बाद अपना जवाब तैयार करेंगे. प्रदेश बीजेपी प्रमुख बडौली ने विज को जारी नोटिस में कहा, आपको सूचित किया जाता है कि आपने हाल में पार्टी (के प्रदेश) अध्यक्ष (बडौली) और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिए हैं. ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं.

इसमें कहा गया, हम आपसे तीन दिन के भीतर इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण देने की अपेक्षा करते हैं. अंबाला कैंट से सात बार के विधायक विज (71) लगातार सैनी पर निशाना साध रहे थे. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं दी और दावा किया था कि विज नाराज नहीं हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है.

Related posts

Leave a Comment