न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी मुकाबले में क्लिन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि पिछले दो मैचों का नतीजा सुपर ओवर में निकला लेकिन वहां भारतीय टीम मेजबान से आगे रही। अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर भारतीय टीम ने विदेशी धरती पर यह पहली टी-20 सीरीज अपने नाम की है।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम अबतक सभी चारों मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। मेजबान टीम के खिलाड़ी अंतिम समय के दबाव को नहीं झेल पाए हैं। ऐसे में यह आखिरी टी-20 मुकाबला किवी टीम के लिए साख बचाने की होगी। इसके अलावा पांचवे टी-20 मैच में भारतीय टीम एक बार फिर से अपने बैंच स्ट्रैंथ आजमाना चाहेगी। ऐसे में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पांचवा T20 मैच कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पांचवा T20 मैच 2 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पांचवा T20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच यह पांचवा T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पांचवा T20 मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पांचवा T20 मैच बे ओवल मैदान, माउंट मॉनगनई में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत पांचवा T20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पांचवे T20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड बनाम भारत पांचवे T20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे सकते हैं?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पांचवे T20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।