भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में वापसी करने पर होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच को कब, कहां और कैसे LIVE देख सकते हैं…
कब होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 17 जनवरी यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
कहां होगा मैच?
दूसरा वन-डे इंटरनेशनल के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच? भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
किस चैनल पर प्रसारण होगा?
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
स्टार स्पोर्ट्स के अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। साथ ही साथ लाइव स्कोरबोर्ड और मैच की रियल टाइम कवरेज, रिकॉर्ड्स और अहम जानकारियों के लिए आप amarujala.com देख सकते हैं।
दोनों टीम इस प्रकार है
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट्रिक कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकांब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।