हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत इंस्पेक्टर नवीन व मॉर्निंग हेल्थ क्लब ने करवाया इजी हैंडबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम

फरीदाबाद- आज फरीदाबाद पुलिस व मॉर्निंग हेल्थ क्लब की तरफ से हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत इजी हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें पूर्व डीसी जितेंद्र यादव जो अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के निजी सचिव हैं ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, एमसीएफ पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, डीएफओ राजकुमार, नायब तहसीलदार दादरी नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र डुड्डी, सतेंद्र डुड्डी, प्रोफेसर जयबीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश गौड़, बल्लभगढ़ पूर्व पार्षद दीपक चौधरी व दीपक यादव, मॉर्निंग हेल्थ क्लब के प्रधान जितेंद्र तंवर, जनरल सेक्रेटरी अजय नरवत, रिटायर्ड विंग कमांडर एचसी मान, रवि रावत इत्यादि शामिल रहे।

हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश व डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व मॉर्निंग हेल्थ क्लब द्वारा सेक्टर 12 स्थित खेल स्टेडियम में ईजी बाल प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें फरीदाबाद की 3 व दादरी की 01 टीम शामिल थी।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच फरीदाबाद मॉर्निंग हेल्थ क्लब व दादरी मॉर्निंग हेल्थ क्लब टीम के बीच खेला गया जिसमें फरीदाबाद मॉर्निंग हेल्थ क्लब की टीम ने जीत हासिल की। इंस्पेक्टर नवीन द्वारा विजेता टीम को ₹11000 व मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज को 1100 रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व जॉइंट कमिश्नर एमसीएफ अनिल यादव द्वारा मॉर्निंग हेल्थ क्लब का गठन किया गया था इसके पश्चात जब वह है दादरी चले गए तो वहां पर भी उन्होंने मॉर्निंग हेल्थ क्लब शुरू किया जहां से दादरी की टीम आज खेलने के लिए फरीदाबाद पहुंची। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आमजन को व्यायाम तथा सेहत के प्रति जागरूक करना था ताकि युवा वर्ग नशे को छोड़कर अपनी उर्जा को एक सकारात्मक दिशा प्रदान कर सके।

खेलकूद से हमें बहुत से फायदे पहुंचते हैं। इससे हमारा शरीर तो तंदुरुस्त रहता ही है और इसके साथ साथ दिमाग भी फोकस्ड रहता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन में संदेश दिया गया कि सेहत एक ऐसी चीज है जो इंसान को खुद कमानी पड़ती है, यह हम किसी से उधार नहीं ले सकते। इसलिए अपने शरीर का ध्यान रखना अति आवश्यक है। इसलिए अपने शरीर का ध्यान रखें, व्यायाम करें व स्वस्थ रहें।

Related posts

Leave a Comment