दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रूप नगर इलाके में लिव इन पार्टनर की हत्या के प्रयास की सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपी रिंकू (28) को गुजरात से गिरफ्तार किया है. उसने युवती के जिस्म पर तेजधार हथियार से अंधाधुंध वार किए थे और युवती के पूरे शरीर पर 850 टांके लगाने पड़े थे. आरोपी रिंकू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और इन दिनों अपने परिवार के साथ कमला नगर इलाके में रह रहा था और एक फुटवियर कंपनी में काम करता था. यह जानकारी अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने दी.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रूप नगर इलाके में लिव इन पार्टनर की हत्या के प्रयास की सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपी रिंकू (28) को गुजरात से गिरफ्तार किया है. उसने युवती के जिस्म पर तेजधार हथियार से अंधाधुंध वार किए थे और युवती के पूरे शरीर पर 850 टांके लगाने पड़े थे. आरोपी रिंकू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है और इन दिनों अपने परिवार के साथ कमला नगर इलाके में रह रहा था और एक फुटवियर कंपनी में काम करता था. यह जानकारी अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने दी.
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
पुलिस ने घायल युवती को हिंदू रावअस्पताल पहुंचाया था और उसके शरीर पर डॉक्टरों को 850 टांके लगाने पड़े थे. शुरुआती जांच में पता चला कि रिंकू ने वारदात को अंजाम दिया है और वह तभी से फरार है. विशेष आयुक्त यादव ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए उपायुक्त अमित गोयल और सहायक आयुक्त नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन कुमार सहित एक टीम गठित की गई.
मोबाइल नंबर और तकनीकी जांच के बाद यह बात सामने आई कि रिंकू गुजरात के राजकोट में देखा गया है. काफी जानकारी जुटाने के बाद यह पता चला कि रिंकू गुजरात के शेपर औद्योगिक क्षेत्र में छिपा है. एक सूचना के आधार पर रिंकू को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया.
लिव इन रिलेशन में 6 साल रहने के बाद आई रिश्ते में खटास
पूछताछ करने पर आरोपी रिंकू ने बताया कि जिस युवती के साथ वह लिव इन रिलेशन में रह रहा था उसकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी, लेकिन उसका अपने पति से किसी बात को लेकर मतभेद हो गया था. इसके बाद वह उसके संपर्क में आई. उसका भाई भरत उसके साथ ही फुटवियर कंपनी में काम करता था. करीब छः साल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई.
हत्या के प्रयास की वारदात में शामिल होना कबूल करते हुए रिंकू ने बताया कि अंतरजातीय विवाह होने की वजह से उसके परिवार वाले उससे बेहद नाराज थे. इस बीच उनके एक बेटा भी हुआ. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसे अपनी लिव इन पार्टनर पर शक था कि उसके किसी और से भी अवैध संबंध हैं और इस वजह से उसने युवती की हत्या करने की योजना बनाई थी.