जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है. जानें इसके नियम, पूजा विधान और महत्व

इस बार की पूरी रथ यात्रा होगी भीड़ मुक्त
जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए ओडिशा सरकार ने पहले ही गाइडलाइन्स जारी कर चुका है. इस दिशा निर्देशों के मुताबिक़ इस बार भी रथ यात्रा में भीड़ एकत्रित नहीं होगी क्योंकि पूरी यात्रा कोरोना कर्फ्यू के बीच निकाली जा रही है. हर साल इस यात्रा के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा होती है. लेकिन इस साल रथयात्रा का आयोजन सादे तरीके से किया गया है

जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा शेड्यूल
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के लिए मंदिरका दरवाजा सुबह 4:30 बजे खोला जाएगा और फिर मंगल आरती होगी. उसके बाद का कार्यक्रम निम्न प्रकार से होगा.

मैलामा- सुबह 5 बजे

तड़प लगी- सुबह 5 बजे

रोशो होमा -5 पूर्वाह्न

अबकास-5.30 पूर्वाह्न

सूर्य पूजा -5.40 पूर्वाह्न

द्वारपाल पूजा – सुबह 6 बजे

बेसा सेसा -6 पूर्वाह्न

गोपाल भोगो, धूपा -6.30 पूर्वाह्न से 7 बजे

पहाडी प्रारंभ- सुबह 8.30 बजे

पहांडी अंत- 11.30.am

चेरापहाड़ा- दोपहर 12.45-2 बजे

रथ यात्रा दोपहर 3 बजे शुरू होगी

Related posts

Leave a Comment