जम्मू-कश्मीरः आतंकवाद विरोधी अभियान में जेसीओ और जवान शहीद

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर के नार खास जंगलों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जेसीओ और जवान शहीद हो गए. इससे पहले इन दोनों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आई थी. फिलहाल आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है.यह मुठभेड़ आतंकियों के उसी ग्रुप के साथ हो रही है जिनके हमले में 10 अक्टूबर देर रात को सेना के एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. सेना चार दिनों से इन आतंकियों का पीछा कर रही है. आतंकी ऊंची पहाड़ियों और जंगलों के फायदा उठाकर सेना को लगातार चकमा दे रहे थे, लेकिन आज सेना का सामना आतंकियों के साथ हो गया. शुरुआती जानकारी में सेना को फिर नुकसान उठाना पड़ा है. इसके बावजूद सेना का मानना है कि वो उन आतंकियों को नहीं छोड़ेगी, जिन्होंने उनके जवानों पर हमला किया था.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Poonch Encounter) हुई. तलाशी दल पर आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग की. मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और चार अन्य जवान शहीद हो गए थे.अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी. मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें.

Related posts

Leave a Comment