आज रक्षाबंधन पर जानें शुभ मुहूर्त और राखी बांधने का सही समय

नई दिल्‍ली : रक्षाबंधन को कई लोग राखी का त्‍योहार भी कहते हैं. यह भाई-बहन का होता है. प्रेम और नोंकझोंक, तोहफे, मिठाई और ना जाने क्या-क्या…काफी पहले से ही इस दिन को लेकर लोग प्लानिंग शुरू कर देते हैं. हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है
इस साल पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त शाम से शुरू होगी और 22 अगस्त को सर्योदय पर पूर्णिमा रहेगी. इसलिए 22 अगस्त को ही रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.

रक्षा बंधन 2021 – राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
शुभ समय: – 22 अगस्त, रविवार सुबह 05:50 बजे से शाम 06:03 बजे तक.
रक्षा बंधन के लिए दोपहर का उत्तम समय: – 01:44 बजे से 04:23 बजे तक

दाहिने हाथ में बांधें रक्षा सूत्र
राखी की थाली सजाएं. इसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक, मिठाई और राखी रखें. भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बांधें. भाई की आरती उतारें. भाई को मिठाई खिलाएं. राखी बांधने के बाद भाइयों को इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहनों को भेंट देनी चाहिए.

Related posts

Leave a Comment