भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है. देश में अब भी 6,91,597 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 1,16,29,289 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक तीन अप्रैल तक 24,81,25,908 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 11,66,716 नमूनों की जांच शनिवार को की गई. बीते 24 घंटे में जिन 513 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 277 लोगों की महाराष्ट्र, 49 की पंजाब, 36 की छत्तीसगढ़, 19 की कर्नाटक, 15 की मध्य प्रदेश, 14-14 लोगों की उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु, 13 की गुजरात, 12 की केरल तथा 10-10 लोगों की मौत दिल्ली और हरियाणा में हुई है. देश में अब तक इस महामारी से 1,64,623 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से सबसे अधिक 55,656 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,764 की तमिलनाडु, 12,610 की कर्नाटक, 11,060 की दिल्ली, 10,340 की पश्चिम बंगाल, 8,850 की उत्तर प्रदेश, 7,234 की आंध्र प्रदेश और 7,032 लोगों की मौत पंजाब में हुई है ।
Related posts
-
दिवाली पर महालक्ष्मी से पाएं वरदान, गृहस्थों-व्यापारियों के लिए लक्ष्मी पूजन मुहूर्त
Diwali 2024 Laxmi Pujan Shubh Muhurat Time: आज दीपावली का शुभ पर्व देशभर में मनाया जा... -
दिवाली के दिन कानपुर में जबरदस्त धमका, दो के उड़े चीथड़े, इलाके में 13 नवंबर को पड़ना है वोट
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिवाली के दिन गुरुवार को जबरदस्त धमाके से दो लोगों... -
पुलिस कमिश्नर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना करते थे ठगी, लैपटॉप से मिले 1658 बैंक अकाउंट के डिटेल
नागपुर साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नागपुर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय...