हरियाणा का कुंडली NCR का ऐसा छठा शहर, जहां रफ्तार भरेगी दिल्ली मेट्रो; नए कॉरिडोर में कितने होंगे स्टेशन?

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने मेट्रो के नए रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. नए कॉरिडोर की मंजूरी के बाद हरियाणा का कुंडली एनसीआर का ऐसा छठा शहर बन जाएगा, जहां मेट्रो रफ्तार भरेगी. अभी तक एनसीआर के नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद, रिठाला, बहादुरगढ़ और फरीदाबाद में मेट्रो सेवा चालू है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी. इसके तहत दिल्ली-हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पहला मेट्रो कॉरिडोर बनने वाला है. इस नए कॉरिडोर से रेड लाइन का विस्तार होगा, जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तक जाता है. मध्य और पूर्वी दिल्ली के अहम स्थानों को यह कॉरिडोर कवर करेगा. रेड लाइन, येलो लाइन (गुड़गांव), वॉयलेट लाइन (फरीदाबाद) और ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़) के बाद हरियाणा में एंट्री करने वाली यह चौथी लाइन होगी.

21 स्टेशन शामिल होंगे
हरियाणा के अलावा, दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दो ब्लू लाइन के जरिए उत्तर प्रदेश के दो शहरों नोएडा और गाजियाबाद को कवर करता है. कुल 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर में 21 स्टेशन होंगे. कॉरिडोर के स्टेशनों में रोहिणी, बरवाला, सनोथ, न्यू सनोथ, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया, अनाज मंडी, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला गांव, डिपो स्टेशन और नरेला सेक्टर-5 के सात सेक्टर शामिल होंगे. इस कॉरिडोर के शुरू होने के बाद नरेला और रोहिणी के और शहरों की कनेक्टिविटी पहले से आसान हो जाएगी. इन दो शहरों में कई आवासीय परियोजनाएं और शैक्षणिक संस्थान विकसित किए जा रहे हैं. अब क्योंकि यह कॉरिडोर हरियाणा के कुंडली तक जाएगा, इसलिए इसमें कोई इंटरचेंज स्टेशन नहीं होगा.

प्री-टेंडरिंग चरण में कॉरिडोर
इस साल मार्च में कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के फेज-4 के विस्तार के तहत लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर को मंजूरी दी, जो गोल्डन और ग्रीन लाइनों का विस्तार है. DMRC के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दोनों कॉरिडोर प्री-टेंडरिंग चरण में हैं. यह परियोजना चार साल में बनकर तैयार होगी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश से सीधा हरियाणा का संपर्क होगा.

Related posts

Leave a Comment