कबड्डी में दलित छात्र से मिली हार… बदला लेने के लिए 3 लोगों ने किया हमला, काट दी हाथ की उंगलियां

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक दलित छात्र पर अज्ञात लोगों ने हमला किया और उसकी उंगलियां काट दीं. वह परीक्षा देने जा रहा था. मजदूर थंगा गणेश का बेटा और कक्षा 11 का छात्र देवेंद्र सोमवार की सुबह परीक्षा देने के लिए अपने घर से पलायमकोट्टई स्थित अपने स्कूल जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ. रास्ते में तीन लोगों ने कथित तौर पर एक क्रॉसिंग पर बस को रोक लिया. देवेंद्र को बस से बाहर खींचा और उसके बाएं हाथ की उंगलियां काट दीं. हमलावरों ने छात्र के पिता पर भी हमला किया, जिससे उसके सिर समेत कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं. थंगा गणेश अरियानायागपुरम गांव में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं. जब बाकी यात्री बीच-बचाव करने के लिए इकट्ठा हुए तो हमलावर मौके से भाग गए. इसके बाद देवेंद्र को श्री वैकुंडम सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से फिर तिरुनेलवेली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उंगलियों की सर्जरी की गई.

जाति से जुड़ा मामला होने की कही बात
पुलिस ने हमले के सिलसिले में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है. इस बीच, देवेंद्र के परिवार ने दावा किया कि यह हाल ही में हुए कबड्डी मैच का बदला है, जिसमें उन्होंने एक विरोधी टीम को हराने में अहम भूमिका निभाई थी. देवेंद्र एक बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी है. देवेंद्र के पिता ने कहा कि यह जाति से जुड़ा मामला बताया. थंगा गणेश ने कहा, “दूसरे गांव के थेवर समुदाय के तीन लोगों ने उस पर हमला किया. यह जाति से जुड़ा मामला है. हम एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय से हैं. देवेंद्र ने उन्हें हराया था. इसलिए उन्होंने बदला लिया है.”

“कोई नहीं चाहता कि हम आगे बढ़ें”
पीड़ित देवेंद्र के चाचा सुरेश ने न्याय की मांग की और हमलावरों को हिरासत में लेने की मांग की. सुरेश ने कहा “वह तीन दिनों तक इधर-उधर घूमते रहे. उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. हम एससी समुदाय से हैं और कोई नहीं चाहता कि हम जीवन में आगे बढ़ें. वह अच्छी तरह से पढ़ाई कर रहा था. वह हमारे जिंदगी में आगे बढ़ने से क्यों नफरत करते हैं?”

Related posts

Leave a Comment