महाराष्ट्र का ड्रामा: आज शरद पवार प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाक़ात

दिल्ली: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच आज एनसीपी चीफ शरद पवार दोपहर 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाला है। पवार वैसे तो किसानों के मुद्दे पर पीएम से मुलाकात करेंगे लेकिन इसे राज्य में जारी सरकार गठन की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि पीएम ने दो दिन पहले राज्यसभा में एनसीपी की तारीफ कर सबको चौंका दिया था। हालांकि शिवसेना ने इस मुलाकात को सामान्य बताया है और किसी प्रकार की खिचड़ी पकने की बात से इनकार किया है।

किसानों के मुद्दे पर पीएम से मिलेंगे पवार: राउत
हालांकि, जब शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मीडिया के सवाल पर कहा कि पवार साहब किसान नेता हैं। वह प्रधानमंत्री से मिलकर महाराष्ट्र के किसानो की हालत बताएंगे। उन्होंने कहा, ‘पवार साहब प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य के किसानों के लिए ज्यादा-से-ज्यादा राहत की मांग करेंगे।’ उन्होंने फिर दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार जरूर बनेगी जिसका रास्ता गुरुवार तक साफ हो जाएगा।

राउत ने कहा था- पवार को समझने में 100 जन्म लगेंगे
हालांकि, ऐसा लगता है कि शिवसेना को इस बात की भी भनक लग चुकी है कि एनसीपी और बीजेपी के बीच कुछ-न-कुछ पक रहा है। शायद यही वजह है कि संजय राउत ने मंगलवार को कहा था कि शरद पवार को समझना इतना आसान नहीं है, उन्हें समझने में उन्हें सौ जन्म लगेंगे। दरअसल, शिवसेना के साथ सरकार बनाने की बातचीत शुरू होने के बाद पवार ने पहली बार तब चौंकाया जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह कहा कि उनके बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई। पवार के इस बयान के मायने पूछने पर राउत ने पत्रकारों को कहा, ‘शरद पवार क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा।’

Related posts

Leave a Comment