दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक कार डंपर में जा घुसी। पीछे से आ रही एक तीसरी अन्य गाड़ी भी इन दोनों गाड़ियों से टकराकर पलट गई। इस हादसे में स्कूली वैन के ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि करीब 9 बच्चे घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई बच्चों की हालत नाजुक
ये हादसा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुआ है। कूड़े का एक डंपर लालकुआं से दिल्ली की तरफ जा रहा था, उसके पीछे ही एक वैन आ रही थी। वैन में सवार 11 स्कूली बच्चे अमरोहा से जामिया दिल्ली जा रहे थे। सुबह-सुबह क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में अचानक ये वैन डंपर से जा भिड़ी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है और कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस का कहना है कि बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। पता लगाया जा रहा है कि ये हादसा कैसे हुआ।