उत्तर प्रदेश में बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश में कुल 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. के विजयेंद्र पांडियन की लखनऊ वापसी हुई है और उन्हें कानपुर का उद्योग निदेशक बनाया गया है. पूर्व राज्य जीएसटी आयुक्त मिनिस्ती भी छुट्टी से वापस आ गई हैं. उन्हें वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है. वहीं अन्नपूर्णा गर्ग को महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है. उन्हें नोएडा से वापस बुलाकर नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. अनीता यादव को आगरा विकास प्राधिकरण से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए जूनियर स्तर के आईएएस अफसरों को भी इसमें तैनात किया गया है.
मुकेश चंद बने बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी
राज्य सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बदलाव करते हुए अरुणमोली को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा से हटाकर आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं इस सूची में अलीगढ़ की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा को कुंभ मेला प्राधिकरण का विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है. आईएएस अधिकारी राम्या आर को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच से हटाकर उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. इसी क्रम में मुकेश चंद को रम्या आर के स्थान पर बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है.
दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया
वहीं कुशीनगर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता न को गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने नवनीत सेहारा को लखनऊ में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. सेहरा इससे पहले प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वहीं अरविंद सिंह को राजस्व परिषद के अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है. इस सूची के अनुसार दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है जबकि प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है