चंडीगढ़: हरियाणा में आने वाले दिनों में पुलिस के चेहरे-मोहरे बदले हुए नजर आएंगे। पुलिस महकमे को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने बदलाव का खाका खींचना शुरू कर दिया है। जल्दी महकमे में ऊपर से लेकर नीचे तक फेरदबल होगा। पहले चरण में इंस्पेक्टर से लेकर एसपी स्तर तक के तबादले होंगे।
गठबंधन सरकार बनने के बाद अभी तक कोई बड़ा बदलाव अफसरशाही या पुलिस में नहीं किया गया है। विज ने सीआईडी के दस से अधिक इंस्पेक्टरों के तबादले बीते दिनों किए हैं। अब वह पुलिस में अदला-बदली कर कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की कोशिश में हैं। पुलिस में जिला स्तर पर अनेक अधिकारी लंबे समय से एक स्थान पर जमे हुए हैं। वे तरीके से सिस्टम चला रहे हैं।
विज ने गृह मंत्री बनने के बाद ही संकेत दे दिए थे कि उनके महकमे में कोई हीलाहवाली नहीं चलेगी। पुलिस को लेकर विज के पास बड़े पैमाने पर शिकायतें भी आई हैं। जिन अधिकारियों ने जनता के मामलों की सुनवाई में कोताही बरती है, उन पर गाज गिरना तय है। विज इसके संकेत पुलिस महकमे के आला अफसरों की पहली बैठक में दे चुके हैं।
वह पुलिस महकमे को इतना एक्टिव करना चाहते हैं कि जनता को न्याय मिले और अपराध का खात्मा हो। चूंकि, बीते विधानसभा चुनाव में विपक्ष ने अपराध और नशे के बढ़ते स्तर को बड़ा मुद्दा बनाया था। सीएम मनोहर लाल ने दूसरी बार कमान संभालने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार में विज को गृह विभाग का जिम्मा सौंपा है, सीआईडी भी उनके ही पास है। ऐसे में विज पुलिस और सीआईडी में भी सामंजस्य बिठाना चाहते हैं ताकि सटीक सूचनाओं के आधार पर अपराधियों और माफिया की कमर तोड़ी जा सके। इसके लिए विज अपने हिसाब से पुलिस में चेहरे और मोहरे फिट करेंगे।
बदलाव का तैयार किया जा रहा खाका: विज
गृह मंत्री अनिज विज का कहना है कि काम करने वाले अधिकारियों को और ज्यादा जिम्मेदारी मिलेगी, जबकि ढुलमुल रवैया अपनाने वालों को सुधरने का मौका दिया जाएगा। जल्दी पुलिस विभाग में जरूरत अनुसार तबदीली करेंगे ताकि सिस्टम को और बेहतर किया जा सके।