दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए अधिकांश देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया था. इसके साथ ही दूसरे देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर भी रोक लगा दी थी. अब लॉकडाउन हट गया है. कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) भी शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी भी अधिकांश देश कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए जोखिम वाले देशों से फ्लाइट अपने देश नहीं आने दे रहे हैं. इस बीच कुछ देशों ने अभी भी भारतीय उड़ानों पर आपत्ति जता रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में…
अमेरिका
अमेरिकी सरकार ने मई में भारत की ओर से अपने नागरिकों को लाने के लिए शुरू किए गए वंदे भारत मिशन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. अमेरिका का कहना था कि भारत सरकार अमेरिकी एयरलाइंस की ऐसी ही उड़ानों के संचालन पर रोक लगाकर उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है. हालांकि बाद में भारत और अमेरिका ने इस मुद्दे को एयर बबल स्थापित कर सुलझा लिया.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
लॉकडाउन के बाद संयुक्त अरब अमीरात ने भी अमेरिका जैसी ही बात कही कि भारत संयुक्त अरब अमीरात की किसी भी उड़ान की अनुमति नहीं दे रहा है. यूएई के अधिकारियों ने जून में कहा था कि अगर एयर इंडिया की फ्लाइट यूएई के नागरिकों को ले जा रही हैं, तो उन्हें विशेष अनुमति की भी आवश्यकता होगी. इसके बाद यूएई के साथ एयर बबल की व्यवस्था स्थापित की गई. बता दें कि यूएई में ही इंडियन प्रीमियर लीग भी हो रही है.
दुबई
दुबई ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए भारत की एयर इंडिया की फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब दुबई ने चार कोविड टेस्टिंग सेंटर को बंद करने के लिए कहा है. यह भी कहा गया है कि इन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए. इन्हीं कोविड सेंटर में उन यात्रियों की जांच होती है, जो फ्लाइट में बैठने जा रहे होते हैं.
हांगकांग
अगस्त और सितंबर में दो बार हांगकांग भारत के वंदे भारत मिशन के तहत उड़ने वाली फ्लाइट पर बैन लगा चुका है. ऐसा उसने इसलिए किया था क्योंकि यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.