शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला दमदार तरीके से शादियों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. क्योंकि इस जिले में लगभग 17500 शादियां होंगी. जिसमें 3000 करोड़ रुपए की बिक्री होने का अनुमान है. इस आंकड़े में 350 से 400 करोड़ रुपए की ज्वेलरी की बिक्री भी शामिल की गई है.
मार्केटिंग को लेकर मार्केट के जलवे
गौतम बुद्ध नगर जिले में शादियों को लेकर मार्केट की रौनक बदल गई है. हर मार्केट में खरीदारों की भीड़ देखने को मिलती है. शादियों की इस सीजन में 3000 करोड़ रुपए की बिक्री होने की उम्मीद है जिसमें मरम्मत, रंग रोगन, साज सज्जा, घरों और आयोजन स्थलों की सजावट, शादी के साज सज्जा, रेडीमेड कपड़े जूते, शादी के कार्ड, फर्नीचर, उपहार, और पूजा के समान सभी इसमें शामिल हैं.
संगठन के अध्यक्ष ने की बातचीत
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गौतम बुध नगर में शादियों के सीजन में जिले में करीब 17500 शादियां होने का अनुमान है. जिसमें घर से लेकर आयोजन स्थल तक अच्छा खासा कारोबार होता है. ऐसे में शादी के मौसम में देश भर में करीब 48 लाख शादियां होने का अनुमान लगाया गया है. देशभर के व्यापारियों ने अब शादी के सीजन के लिए बिक्री शुरू कर दी इसमें आभूषण की बिक्री सबसे ज्यादा शामिल की गई.
शादी के सीजन की हो चुकी है शुरुआत
उन्होंने और आगे बताया कि इस शादी के सीजन की शुरुआत तेजी के साथ हो चुकी है. हमें उम्मीद है कि जनवरी तक गौतम बुद्ध नगर में आभूषण की बिक्री का कारोबार करीब 400 करोड़ रुपए का होगा.