दिल्ली में कचरे का पहाड़, जनता बेहाल…केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी की चार्जशीट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है. इस चार्जशीट पर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये चार्जशीट अरविंद केजरीवाल सरकार की 10 साल के भ्रष्टाचार का सबूत है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वादे भ्रमित करने वाले हैं. दिल्ली में कचरे का पहाड़ है और जनता बेहाल है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बनाया. दिल्ली में 10 साल में 10 घोटाले हुए. इनके सारे वादे फेल हो गए. दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने का दावा का क्या हुआ? यमुना की सफाई का क्या हुआ? दिल्ली के प्रदूषण से यमुना गंदी हुई. 2 लाख से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. दिल्ली की जनता पानी के लिए तरस रही. दिल्ली में पूर्वांचल के भाई-बहनों के साथ भेदभाव हुआ.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 साल में केजरीवाल मालामाल हो गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली को करप्शन मुक्त बनाएंगे. उनके 8 मंत्री, एक सांसद एवं 15 विधायक जेल जा चुके हैं. यहां मुझे एक गाना याद आ रहा है. ‘वादे हैं वादों का क्या….’ ये केजरीवाल के वादे हैं और ये फीके हैं. केजरीवाल बार बार कहते हैं नंबर -1. किस चीज में नंबर वन हैं. देश में सबसे मंहगा पानी दिल्ली में, दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली, देश के सबसे भ्रष्टाचारी मंत्री दिल्ली में, देश में सबसे ज्यादा विधायक जेल में दिल्ली के, दिल्ली शराब घोटाला में नंबर वन.

घोटालों की लंबी लिस्ट
जल बोर्ड घोटाला
क्लास रूम घोटाला
मोहल्ला क्लिनिक घोटाला
शराब घोटाला
वक्फ बोर्ड घोटाला
डीटीसी घोटाला
श्रमिक सहायता घोटाला
हवाला घोटाला
विज्ञापन घोटाला
इस तरह इन्होंने 10 साल में 9-10 घोटाले कर दिए. ये कैसी सरकार है जो आई थी दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करने लेकिन यह भ्रष्टाचार युक्त हो गई.

बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई एजेंडा नहीं है. सिर्फ मुझे गाली देने से क्या दिल्ली में वो चुनाव लड़ेंगे. न उनके पास दिल्ली के लिए कोई चेहरा है न कोई टीम है. हम 5 साल के काम गिना रहे हैं और जनता को बता रहे हैं कि अगले 5 साल क्या काम करेंगे.

Related posts

Leave a Comment