दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में एलान किया कि अब दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम की जरूरत नहीं है, क्योंकि शहर में प्रदूषण का स्तर घटा है। दिल्ली सरकार ने इस योजना को 4 तारीख से शुरू किया था जब प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर था। यह योजना 15 जनवरी को खत्म हुई, जिस पर केजरीवाल ने पहले कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है।
हालांकि उन्होंने ये कहा था कि इस योजना के बढ़ाए जाने पर अंतिम निर्णय आज यानी सोमवार(18 नवंबर) को लिया जाएगा। ऐसे में आज जब उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की तो वह बोले कि दिल्ली का प्रदूषण इस समय काफी कम हुआ है ऐसे में इस योजना को आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं है।
बताया गया कि इस योजना के तहत करीब 5000 से ज्यादा लोगों का चालान हुआ, जिन्हें 4-4 हजार रुपये भरना पड़ा। बता दें कि सोमवार को वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है लेकिन अब भी यह खराब स्थिति में बनी हुई है। आज सुबह 9 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 207 दर्ज की गई।