केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी न केवल दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, बल्कि सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भी है. कोई भी अन्य पार्टी अपने सदस्यता अभियान को बीजेपी जितनी पारदर्शिता और ईमानदारी से नहीं चलाती है.बीजेपी के अभियान के बारे में अमित शाह ने आज सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी तो है ही, साथ ही सभी राजनीतिक दलों में एक प्रकार से अनूठी पार्टी भी है. आज भारत के 1,500 से अधिक राजनीतिक दलों में कोई भी दल लोकतांत्रिक तरीके से विश्वास और खुलेपन के साथ हर 6 साल के बाद अपने सदस्यता अभियान को नहीं करता है. ऐसा केवल और केवल बीजेपी ही करती है.
कार्यकर्ता सरकार और संगठन के बीच कड़ीः अमित शाह
उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी में कार्यकर्ता महज सदस्यता का एक अंक नहीं, बल्कि हमारे यहां कार्यकर्ता एक जीवंत इकाई, विचारधारा का वाहक, कार्य-संस्कृति का पोषक और हमारे कार्यकर्ता सरकार और संगठन के बीच में कड़ी का भी काम करते हैं, जो सरकार को हमेशा जनता के साथ जोड़कर रखता है.
नेताओं पर जनता का विश्वास कम हुआः राजनाथ
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस सच्चाई को आज कोई नकार नहीं सकता कि नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण देश की राजनीति और देश के नेताओं पर से जनता का विश्वास कम हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि देश की राजनीति में इससे पहले नेताओं की कथनी और करनी में जो विश्वास का संकट पैदा हुआ था, उस विश्वसनीयता के संकट को किसी ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है, तो वो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.राजनाथ सिंह ने साल 2014 का वाकया याद करते हुए कहा, “2014 में जब मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, उस समय मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष था. जब हमारा चुनावी घोषणा पत्र बन रहा था, तो उस समय भी हमारे प्रधानमंत्री ने बार-बार ये कहा कि अध्यक्ष इस बात की सावधानी बरतिएगा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो कुछ भी कहा जाए, उसका अक्षरशः पालन हम कर सकें.”
पार्टी को आगे बढ़ाने की चिंता करते हैं PM: जेपी नड्डा
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जब अमित भाई शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे, तो उस समय उन्होंने सदस्यता अभियान को प्राथमिकता दी थी. तब उन्होंने कहा था कि हम संगठन के रास्ते बदलेंगे, संगठन के तरीके बदलेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जो कमल के निशान के साथ चलना चाहते हैं, उनका हम पार्टी में समावेश कर सकें. नड्डा ने कहा, “हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री (मोदी) देश का प्रधानसेवक होने के नाते, 140 करोड़ देशवासियों के नेतृत्व करने के नाते प्रशासन की बारीकियों में दिन-रात व्यस्त रहते हैं. लेकिन उसके बावजूद भी हम सबके लिए वो आदर्श हैं.” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा इस बात को अपने आप में जीया है कि संगठन सर्वोपरि है और संगठन प्रथम है. संगठन को जब भी आवश्यकता पड़ी है, व्यस्ततम समय में भी वो पार्टी को आगे बढ़ाने की चिंता करते हैं.