नई दिल्ली: केरल (Kerala) में कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले न केवल लगातार बढ़ रहे हैं बल्कि यह चिंताजनक स्थिति में भी पहुंच गया है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 37 हजार 593 नए मामले सामने आए हैं लेकिन इनमें से 24 हजार 296 सिर्फ केरल से रिपोर्ट किए गए हैं, जो कुल नए मामलों का 63.63 फीसदी है. देश में 24 घंटों में कुल 648 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 173 सिर्फ केरल से हैं.
हालांकि, केरल में पिछले 24 घंटों में 19,349 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 38,51,984 लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1,59, 870 फिलहाल एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 4774 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है.
केरल में अब तक कुल 36,72,357 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 19,349 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 19, 757 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. केरल में 26 मई के बाद यह तीसरी बार है जब एक दिन सामने आये संक्रमण के नये मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है. 26 मई को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नये मामले सामने आए थे.