सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट बंद करने का आदेश, कोविड मानदंडों के उल्लंघन के आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोविड मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में अगले आदेश तक सरोजिनी नगर के निर्यात बाजार को बंद करने का आदेश दिया है. सरकार के आदेश के खिलाफ सरोजिनी नगर के बाजार संघों ने आज बैठक बुलाई हैइससे पहले दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर दक्षिण दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर बाजार और सदर बाजार में रूई मंडी को भी बंद करनेका आदेश दिया था. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इन बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 नियमों के अनुपालन के लिए बनी टीम ने जांच के लिए मार्केट का दौरा किया था जहां ‘‘नियमों का पालन नहीं” हो रहा था

सरकार के इस आदेश के खिलाफ बाजार संघ के लोगों ने आज बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सरकार के फैसले के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर चर्चा होगी और उस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment