पाकिस्तान मर रहा है मंहगाई की मार, टमाटर की कीमत पहुँची 300 के पार

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों महंगाई की मार से बेहाल है. वहां रोजमर्रा की चीज़ों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान में सिर्फ एक दिन में टमाटर (Tomato) की कीमतों में 160 रुपये का इजाफा हो गया. इसकी वजह से पाकिस्तान के कई शहरों में टमाटर की क़ीमत 320 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.

यहां के लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि इतने महंगे टमाटर उन्होंने कभी नहीं खरीदे थे. सोशल मीडिया पर लोग बढ़ती कीमतों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

उधर बाक़ी सब्जियों के रेट भी पाकिस्तान में आसमान छू रहे हैं. एक दिन में 20 रुपये का उछाल आने से प्याज़ की क़ीमतें भी 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. हालांकि शिमला मिर्च की क़ीमतें थोड़ी गिरने से 240 प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि पिछले हफ़्ते तक इसकी क़ीमत 320 रुपये प्रति किलो थी. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के कई इलाक़ों में फसल ख़राब होने से किसानों की मुश्किल बढ़ गई.

महंगा हुआ आटा
पाकिस्तान में मैदा का भाव 48.50 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 50.50 रुपये प्र​ति किलोग्राम हो गया है. इस साल अप्रैल से लेकर अब तक पाकिस्तानी मिलों ने आटे के भाव में करीब 12 बार इजाफा किया है. इस दौरान आटे के भाव में कुल 14 रुपये प्रति किलोग्राम और 140 रुपये प्रति 10 किलोग्राम का इजाफा हुआ है. अप्रैल में एक किलो आटे का भाव 33.50 रुपये था, वहीं मैदा का भाव 36.50 रुपये प्रति किलोग्राम था.

Related posts

Leave a Comment