आज पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 17 पैसे महंगा, 9 राज्यों में पेट्रोल की कीमतों ने मारा शतक

नई दिल्ली: देश में आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल का दाम 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.41 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 87.45 रुपए हो गई है. बड़ी बात यह है कि 9 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है.

मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपए प्रति लीटर

इससे देश के अलग-अलग हिस्सों में अब पेट्रोल ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख समेत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में इस समय पेट्रोल 102.82 रुपए और डीजल 94.84 रुपए प्रति लीटर है. देश में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट लगाता है. उसके बाद मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है.

चार मई के बाद 6.63 रुपए महंगा हुआ डीजल

इस साल चार मई के बाद पेट्रोल, डीजल के दाम में 24वीं बार वृद्धि हुई है. इस दौरान पेट्रोल का दाम 5.54 रुपए और डीजल का दाम 6.63 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिन के भावों के औसत के आधार पर रोजाना घरेलू बाजार में दाम तय करतीं हैं. वाहन ईंधन की खुदरा कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से ऊपर जा रही हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि बढ़ती मांग की वजह से बाजार ओपेक और उसके सहयोगियों के अतिरिक्त उत्पादन का उपयोग कर सकेगा.

Related posts

Leave a Comment