प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन किए. पीएम बीकानेर में भारतीय वायु सेना के नाल एयरबेस का दौरा करेंगे. ऑपरेशन सिन्दूर के बाद यह राज्य की उनकी पहली यात्रा है. वो 26,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात भी देंगे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें अमृत भारत योजना के तहत नव विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन भी शामिल है. साथ ही वो बीकानेर के पास पलाना गांव में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
पीएम मोदी करणी माता मंदिर में दर्शन करने के बाद देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. इसी के बाद पीएम मोदी पलाना गांव जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन में पीएम पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दे सकते हैं और आतंकवाद के खिलाफ उसको चेतावनी दे सकते हैं. हालांकि, इससे पहले भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का संबोधन सामने आया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया था.
कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे और 26,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इनमें 1,000 किमी के विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक ( Electrified Railway Tracks ), 7 प्रमुख सड़क प्रोजेक्ट, तीन वाहन अंडरपास, एक पावरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजना और राजस्थान में 900 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं.