दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नागरकिता विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) पर मचे विवाद के बीच टिप्पणी की है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि नागरिकता विधेयक स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीजेपी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ‘नागरिकता विधेयक को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा, जो धार्मिक उत्पीड़न से भागे लोगों को स्थायी राहत देगा.’ खबर के मुताबिक मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर कुछ राजनीतिक दलों के नेता वैसी ही भाषा का उपयोग कर रहे हैं जैसी भाषा का उपयोग पाकिस्तान करता है और पार्टी सांसदों को इससे जनता को अवगत कराना चाहिए.
खबर के मुताबिक भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह महीने में सरकार ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जा संबंधी प्रावधानों को समाप्त करने, अर्थव्यवस्था की मजबूती, किसानों सहित विविध क्षेत्रों में ‘ऐतिहासिक कार्य’ किये हैं और पार्टी सांसद इन कार्यों को जनता के बीच ले जाएं . प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे आगामी बजट के बारे में समाज के विभिन्न वर्गो की राय लें और इसके बारे में वित्त मंत्री को बताएं. भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कर्नाटक उपचुनाव में भाजपा की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता, मुख्यमंत्री बी एस येदियुप्पा और प्रदेश नेतृत्व को बधाई भी दी
इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर और महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद थे. इसके साथ ही किरण खेर, तेजस्वी सूर्य, जितेंद्र सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर, साक्षी महाराज, जीवीएल नरसिम्हा राव, रूपा गांगुली और रवि किशन सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया.