कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर दिल्ली के 3 नाइटक्लब पर पुलिस की कार्रवाई

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली इलाके के कनॉट प्लेस में जंकयार्ड कैफे और एम्पलीफायर द क्लब के अलावा होटल सम्राट में ‘की नाइट क्लब’ के खिलाफ कोविड-19 नियमों को ना मानने को लेकर केस दर्ज किये हैं. पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त को एक शख्स ने फोन करके बताया कि कुछ नाबालिग सम्राट होटल के एक क्लब में पार्टी में आये हैं, इसके बाद चाणक्यपुरी इलाके में स्थित होटल सम्राट में ‘की नाइट क्लब’ में पुलिस पहुंची. पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर पार्टी में नाबालिग तो नहीं मिले, लेकिन वहां मौजूद कई लोगों ने मास्क नहीं पहने थे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, इसलिए इस मामले में कोविड नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया.

पुलिस ने बताया कि क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया, बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं, एक सितंबर को जंकयार्ड कैफे के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जबकि एम्पलीफायर क्लब के खिलाफ 28 अगस्त को केस दर्ज हुआ. उनके खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन और हुक्का परोसने के लिए केस दर्ज किया. इन दोनों क्लब के मैनेजरों को भी गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Related posts

Leave a Comment