फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए थाना खेडी पुलिस पुलिस टीम ने अपनी टीम के साथ भारत कॉलोनी सेक्टर-87 में लोगो को नशा के दुष्प्रभाव, साइबर फ्रॉड वा यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया है।
थाना पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड के संबंध में लोगों को सोशल मडिया के माध्यम से होनो वाले साइबर फ्रॉड की जानकारी देते हुए बताया कि आजकल तकनीकि के दौर में अलग-अलग तरह से लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं मिल रही है। जिसके माध्यम से लोग अपने ज्यादातर काम करने के लिए तकनीकि पर ही निर्भर हैं। साइबर अपराधी इस निर्भरता का फायदा उठा कर लोगो को साइबर अपराध का शिकार बनाते है। साइबर ठगी के लिए साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न प्रकार से लालच देते हैं, जिनमें से कुछ बडे़ प्रकार टेलीग्राम टास्क फ्रॉड, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करके, QR, UPI ,लोगों के खाते में बहाने से पैसे डलवाने का लालच देना, बैक अधिकारी बनकर ओटीपी प्राप्त करना प्रमुख है। अगर आपके पास अनजान नम्बर से कॉल आती है तो इग्नोर करें। अगर आपके पास ऐसा कोई फोन आता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके सूचना दे। जागरुकता ही बचाव है।
नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि नशा का सेवन करने से हमारी रोग प्रतिरोधक झमता कम हो जाती है। पैसे के साथ साथ स्वास्थ का भी नुकसान होता है। कई लोगो नशे की पूर्ती के लिए अपराध का भी सहारा लेते है। जैसे कि चोरी, स्नैचिंग इत्यादि का। फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने में लोगो से अपील की है कि वे सहयोग करें अगर आपकी गली मोहल्ला में अवैध बिक रहे गांजा, अफीम नशीले इंजेक्शन को पकड़वाने के लिए टोल फ्री नम्बर 9050891508 शेयर किया गया। नशा बेचने वालो के खिलाफ जानकारी देने वालों के नाम पता गुप्त रखे जाएंगे।
उन्होने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए लोगो को सड़क दुर्घटनाओं में यातायात नियमों का पालन करते कमी लाई जा सकती है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा वाहन चलाने से पहले पूर्ण कागजात चेक करें व वाहन को चेक कर ले की वाहन दुरुस्त है। इसके साथ ही घायलों की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और गलत दिशा में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरंत डायल 112 पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। डायल 112 एक आपातकालीन सेवा है जो तुरंत पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की सहायता प्रदान करती है।