AIIMS की प्रवेश परीक्षा स्थगित करें, छात्र संगठन कर रहे मांग

नई दिल्ली: INI CET 2021: छात्र संगठनों एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) ने कोविड-19 महामारी के चलते एम्स द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. यह परीक्षा 16 जून होनी है.आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बयान में कहा, ”एम्स ने आईएआई-सीईटी परीक्षा स्थगित कर दी थी, लेकिन अब केवल 18 दिन पहले, उसने 16 जून को परीक्षा आयोजित करने का ऐलान कर दिया। इसने छात्र समुदाय को आक्रोशित कर दिया है.”

एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी ने कहा कि अचानक प्रवेश परीक्षा में शामिल कहना उचित नहीं है. कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने एम्स के निदेशक को लिखे पत्र में कहा, ”हजारों परीक्षार्थियों ने मुझसे संपर्क कर 16 जून, 2021 को निर्धारित पीजी/आईएनआईसीईटी परीक्षा के संबंध में अपनी शिकायतों को आगे ले जाने के लिये मदद मांगी है.”

Related posts

Leave a Comment