अगले महीने UAE जाएंगे प्रधानमंत्री, ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुनिया के सबसे बड़े भारतीय प्रवासियों का सपना अपने प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलना और सुनना सफल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वागत 13 फरवरी की शाम को अबू धाबी के शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में करने की योजना बनाई जा रही है.

दरअसल अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन डायस पोरा कम्युनिटी को जायद स्टेडियम में संबोधित करेंगे. वहां 350 से ज्यादा विभिन्न भारतीय समुदाय के नेता उपस्थित रहेंगे. अबू धाबी में 3 जनवरी को प्री-इवेंट ब्रीफिंग में इंडिया क्लब ने अहलान मोदी’ (हैलो मोदी) बड़े उत्साह के साथ इस खबर का स्वागत किया.

यूएई का दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि 2015 में 34 साल के अंतराल के बाद यूएई का दौरा करने वाले वह भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. तब से, उनकी फरवरी 2024 की यात्रा उनकी सातवीं यात्रा होगी. प्रत्येक यात्रा के बाद, भारत-यूएई संबंधों में सुधार हुआ है और अब दोनों देशों के लाभ के लिए आपसी समझ और मित्रता की महान ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं.

पूरी क्षमता से भर जाएगा स्टेडियम
यूएई में इस आयोजन का उत्साह अभूतपूर्व है और पंजीकरण लिंक https://ahlanmodi.ae/ की घोषणा के 24 घंटे में लगभग 12,000 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं. आयोजकों को उम्मीद है कि स्टेडियम पूरी क्षमता से भर जाएगा. इस ऐतिहासिक आयोजन की विस्तृत योजना और सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्वयंसेवी समितियां स्थापित की गई हैं.

Related posts

Leave a Comment