पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल से मुलाकात के दौरान पंजाब के सीएम ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की. 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भगवंत मान और केजरीवाल के बीच यह पहली मुलाकात थी. आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने पंजाब की 13 सीटों में से सात पर जीत हासिल की है. चुनाव में सत्तारूढ़ आप और विपक्षी भाजपा और शिरोमणि अकाली दल को करारा झटका लगा है. आप को चुनाव में केवल तीन सीटों होशियारपुर, आनंदपुर साहिब और संगरूर पर ही जीत मिली है. चुनाव में दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, लेकिन आम चुनावों में आप ने 26.02 प्रतिशत वोट शेयर दर्ज किया, जो 2019 के संसदीय चुनावों में 7.38 प्रतिशत था.
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. हालांकि दिल्ली में कांग्रेस और आप ने मिलकर चुनाव लड़े थे, लेकिन दिल्ली की सभी सात सीटों पर बाजपा कब्जा करने में सफल रही है. लोकसभा चुनाव के बाद आप नेता और मंत्री गोपाल राय का बयान आया था कि आप और कांग्रेस के बीच सीटों का समझौता केवल लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ था. आप विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
केजरीवाल से सीएम मान ने की मुलाकात
गोपाल राय के बयान के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच अब आने वाले दिनों में समझौता नहीं होगा. इसी अटकलों के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान के बीच बैठक हुई है. यह बैठक राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम मान और सीएम केजरवाल ने साथ में कई सभाएं और रोड शो किए ते.
इस बीच, संगरूर लोकसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के चुनाव जीतने के बाद एक विधानसभा क्षेत्र खाली होने जा रहा है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पांच कैबिनेट मंत्रियों सहित आठ विधायकों को मैदान में उतारा था, लेकिन केवल गुरमीत सिंह मीत हेयर ही जीत दर्ज कर सके.
10 जुलाई को जालंधर पश्चिम में उपचुनाव
पार्टी जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी तैयारी कर रही है, जो 10 जुलाई को होगा. आप विधायक के रूप में शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है. आप ने कैबिनेट फेरबदल से संबंधित कुछ मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया.
आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि आम चुनावों में हाल ही में मिली हार के बाद आप पंजाब में अपने मंत्रियों में फेरबदल करने जा रही है. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह जानकारी झूठी है और किसी आधिकारिक स्रोत से नहीं आ रही है.