लिवइन में रेप और FIR, शादी के बाद दूसरी लड़की संग फरार हो गया प्रेमी

उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर में शादी और प्रेम संबंधों का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक और एक युवती लिव-इन में थे. कुछ दिन साथ रहने के बाद लड़का शादी से इंकार करते हुए अलग हो गया. दबाव में दोनों की शादी हो गई तो आरोपी एक दूसरी लड़की के साथ फरार हो गया. मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है. आरोपी युवकगोरखनाथ थाना क्षेत्र के अहमदनगर मोहल्ले का रहने वाला है. युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने दबाव में आकर शादी तो कर लिया, लेकिन उसके परिजनों को दहेज के लिए परेशान करने लगा. अब युवक मुहल्ले की एक किशोरी को लेकर फरार हो गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अब आरोपी के घरवालों ने उसे भी धक्के मारकर घर से बाहर कर दिया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ाई के दौरान संपर्क में आए थे
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पढ़ाई के दौरान वह युवक के संपर्क में आई थी. वह बार-बार उसके रूप, रंग, शारीरिक बनावट और काम की तारीफ करता था. साथ में जीने-मरने की कसमें खाता था. उसकी लच्छेदार बातों के प्रभाव में आकर वह शादी के लिए राजी हो गई और दोनों लिव इन में रहने लगे. कुछ दिन साथ में रहने के बाद उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उसे टालने लगा. आखिर में वह इसे मुद्दे पर झगड़ा कर अलग हो गया. पीड़िता के मुताबिक मजबूरी में उसने आरोपी के खिलाफ उसने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया.

शादी के बाद खराब हुई स्थिति
पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद आरोपी खुद शादी का प्रस्ताव लेकर उसके पास आया फिर समझौता करते हुए उसने नवंबर 2023 में उसके साथ शादी कर ली. इसके बाद ससुराल में उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. ससुराली रोज ताने मारते और उसका पति भी उन्हें ही सपोर्ट करता था. बावजूद इसके वह लगातार सहन करती रही. इसी बीच आरोपी मोहल्ले में ही रहने वाली एक किशोरी संग फरार हो गया. इसके बाद उसके ससुरालियों ने भी उसे धक्के मारकर घर से बाहर कर दिया.

Related posts

Leave a Comment