धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिला प्रयागराज के संतों का समर्थन

Conference Of Saints In Prayagraj: प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे माघ मेला (Magh Mela) में बुधवार को संतों ने भगवान बालाजी बागेश्वर धाम (Balaji Bageshwar Dham) के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Sant Dhirendra Krishna Shastri) का पूरी तरह से समर्थन किया। संतों ने कहा कि वह हिंदू धर्म और संस्कार के विकास में लगे हुए हैं। कहा कि सनातन संस्कृति (Sanatan Culture) के विकास के लिए काम करने वाले हर संत का समर्थन है।

संतों ने कहा- चमत्कार सभी धर्मों के मूल में हैं
संतों ने कहा कि बागेश्वर के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अगर मानव विकास और समाज के उत्थान की बात कर रहे हैं तो इसमें किसी को आपत्ति क्यों है। कहा जिसको उनका कार्य जादू-टोना लगता हो, वह न माने, जिनको यह आस्था लगता है वह मानें। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि चमत्कार सभी धर्मों के मूल में हैं। बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास भी चमत्कारी शक्ति है। उन्हें स्वीकार करना चाहिए। सभी धर्मों में आस्था और विश्वास की बातें कही गई हैं, लोगों को इस पर भरोसा होता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

विहिप ने कहा- लोक मान्यता में रामचरितमानस पूजनीय ग्रंथ है
रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की बात पर संतों ने कहा इसे तुरंत किया जाना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि लोक मान्यता में रामचरितमानस एक पूजनीय और आदरणीय ग्रंथ है। इसका सम्मान है।

Related posts

Leave a Comment