उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन सताएगी प्रचंड गर्मी, 13 जिलों में ऑरेंज और 29 जिलों में येलो अलर्ट… कब मिलेगी राहत?

उत्तर प्रदेश में गर्म पछुआ हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इन हवाओं की वजह से पूरे प्रदेश में लू की स्थिति और भी विकराल होती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, जिससे तापमान में तेजी से बढ़ रहा है. बांदा में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज और हमीरपुर में पारा 44 डिग्री पार कर गया है. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक, अगले 24 घंटे में तापमान में और इजाफा हो सकता है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू का क्षेत्र और विस्तृत हो सकता है. लू की यह स्थिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक भी पहुंच सकती है. हालांकि, 17 मई से पुरवा हवाओं के सक्रिय होने और तराई क्षेत्रों में संभावित हल्की बारिश की वजह से राहत मिलने की संभावना जताई गई है.

18 मई तक दक्षिणी उत्तर प्रदेश में लू का असर बना रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में लू की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी, लेकिन दक्षिणी जिलों में लू की छिटपुट गतिविधियां 18 मई तक बनी रहेंगी. इसके साथ ही, गर्मी के तीव्र असर के कारण कुछ इलाकों में रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है, जिससे ‘उष्ण रात्रि’ की स्थिति बनने की आशंका है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया समेत 13 जिलों में हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

29 जिलों में येलो अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में लू की चेतावनी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आम जनता को सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचने, अधिक से अधिक पानी पीने और हल्के सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है. विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे लोगों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.

Related posts

Leave a Comment