Share Market Today : IT शेयर बढ़े

मुंबई: Stock Market Updates : बुधवार की क्लोजिंग में बीएसई सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बनाया था और आज बाजार में सुस्ती देखी जा रही है. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच में गुरुवार को बाजार में फ्लैट ओपनिंग देखी गई. वीकली एक्सपायरी के दिन आईटी शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एशियाई शेयर बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच बीएसई सूचकांक 3.34 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 53,058.10 पर खुला, वहीं, निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,870.70 पर था.
ओपनिंग में लगभग 1379 शेयरों में तेजी आई और 553 शेयर गिरे.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त बजाज ऑटो में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एमएंडएम और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे.
एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा. जापान का निक्केई 0.55 फीसदी गिर गया. स्ट्रेट टाइम्स 0.37 फीसदी गिर गया और हांग सेंग 1.54 फीसदी गिरा.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 193.58 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़कर 53,054.76 पर और निफ्टी 61.40 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15,879.65 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 532.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत बढ़कर 73.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

Related posts

Leave a Comment